शरीर को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जरूरी हैं ओमेगा-3, कमी होने पर दिखने लगते हैं ये 10 लक्षण

By: Ankur Tue, 04 Jan 2022 5:51:30

शरीर को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जरूरी हैं ओमेगा-3, कमी होने पर दिखने लगते हैं ये 10 लक्षण

शरीर को सेहतमंद बनाए रखने के लिए जरूरी होता हैं कि शरीर में सभी तरह के पोषक तत्वों की पूर्ती की जाए। इन्हीं पोषक तत्वों में से एक हैं ओमेगा-3 जो कि शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता या इम्यूनिटी को मजबूत करते हुए कई तरह की बीमारियों से बचाव करता हैं। इसकी पूर्ती के लिए संतुलित आहार लेना जरूरी हैं। शरीर में ओमेगा-3 की कमी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती हैं। अब बात आती हैं कि कैसे पता करें कि शरीर में ओमेगा-3 की कमी हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे लक्षणों की जानकारी देने जा रहे हैं जो दर्शाते हैं कि आप जल्द ही अपने आहार में ओमेगा-3 युक्त भोजन को शामिल कर इसकी पूर्ती करे और स्वस्थ रहें।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits

एकाग्रता और ध्यान में कमी

ओमेगा-3 की कमी से आप एकाग्रता और ध्यान में कमी महसूस कर सकते हैं। साथ ही आपके बच्चों में ये एडीएचडी के लक्षणों का भी कारण बन सकता है। ये चिड़चिड़ापन और चिंता को भी कम करने में मदद करता है। जिन बच्चों और वयस्कों को बिना किसी कारण के जल्दी गुस्सा आता है, वे वास्तव में ओमेगा -3 की कमी से पीड़ित हो सकते हैं। ऐसे में ऐसे लोगों को एंग्जायटी और एंगर से बचने के लिए ओमेगा-3 का सेवन करना चाहिए।


omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits

किडनी की समस्याएं

ओमेगा-3 का सेवन किडनी के काम काज को बेहतर बनाता है। ये रेनल फंक्शन को सही करता है और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है। साथ ही ओमेगा-3 के सेवन से आप बढ़ती हुई उम्र के साथ भी अपने किडनी के फंक्शन को बेहतर बना सकते हैं।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits

आंखों की समस्या

डीएचए नामक ओमेगा -3 फैटी एसिड आंखों के लिए बेहद जरूरी है। ये आपको मोतियाबिंद से बचा सकता है। साथ ही जिन लोगों को ड्राई आईज की समस्या रहती है उनके लिए भी ये काफी फायदेमंद है। मछली जैसे ओमेगा-3 से भरपूज चीजों का रेगुलर सेवन कर आप अपने आंखों की रोशनी बढ़ा सकते हैं। साथ ही ये आपकी आंखों के नर्व्स और सेल्स को भी बढ़ाने में मदद करते हैं।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits

डिप्रेशन

ओमेगा -3 फैट मस्तिष्क का एक आवश्यक घटक है और न्यूरोप्रोटेक्टिव और एंटी इंफ्लेमेटी प्रभाव के लिए जाना जाता है। ये अल्जाइमर जैसे न्यूरोडीजेनेरेटिव रोगों और मस्तिष्क विकारों के इलाज में भी मदद करता है। इसके अलावा ओमेगा-3 की कमी वाले लोगों में मूड स्विंग्स और क्रेविंग जैसे गतिविधियां ज्यादा होती हैं।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits

दिल की बीमारियां

ओमेगा -3 हृदय स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं। यह हृदय रोग से बचाता है और आपके हानिकारक कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। साथ ही ये दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसी बीमारियों को होने से रोकता है। इसके अलावा ये ट्राइग्लिसराइड्स को कम करता है और ब्लड प्रेशर को बैलेंस करने में मदद करता है। ओमेगा -3 उच्च रक्तचाप वाले लोगों में रक्तचाप के स्तर को कम कर सकता है एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा सकता है। साथ ही ये ब्लड क्लॉटिंग और दिल के सेल्स और टिशूज में सूजन को रोकता है।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits


कमजोर इम्यूनिटी

ओमेगा -3 की कमी से लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होने लगती हैं। दरअसल, कमजोर इम्यूनिटी के कारण शरीर में सूजन बढ़ता है और शरीर कई बीमारियों से लड़ नहीं पाता। इसके अलावा ये शरीर के कई अंगों को अंदर से बीमार करने लगता है, जिसकी वजह से कई बार लोग ओमेगा -3 की कमी वाले लोगों में आप सुस्ती और आलस जैसे लक्षण देखेंगे।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits


पीरियड्स और प्रेग्नेंसी की मुश्किलें

महिलाओं के मुश्किल पीरियड्स को ओमेगा-3 आसान बना सकता है। जिन महिलाओं को लंबे समय तक, भारी पीरियड्स का अनुभव होता है, उन्हें ओमेगा -3 का सेवन बढ़ाने से राहत मिल सकती है। साथ ही प्रेग्नेंसी में ओमेगा-3 का सेवन बच्चे के दिमाग को तेज करने के साथ उसके विकास में मदद करता है।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits


जोड़ों का दर्द और अकड़न

ऑस्टियोपोरोसिस और गठिया दो सामान्य विकार हैं जो आपको ओमेगा-3 की कमी के कारण हो सकती है। दरअसल, ओमेगा -3 आपकी हड्डियों में कैल्शियम की मात्रा को बढ़ाकर हड्डियों की ताकत में सुधार कर सकता है, जिससे ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा कम हो सकता है। ओमेगा -3 एस गठिया का भी इलाज कर सकता है। ओमेगा -3 को रेगुलर लेने से जोड़ों के दर्द को कम किया जा सकता है।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits

बालों का झड़ना और पतला होना

बालों के झड़ने के पीछे ओमेगा-3 का एक बड़ा हाथ है। पहली बात की ओमेगा-3 कमी से आपके बालों को रंग और टैक्चर खराब होने लगता है। दूसरा इसकी कमी इसकी बालों की बनावट और घनत्व में परिवर्तन करता है। साथ ही इसकी कमी से आपके बाल तेजी से झड़ने लगते हैं और पतले हो जाते हैं। ऐसे में अगर आपके बाल सूखे और डैमेज हैं तो, आपको ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए।

omega 3 health benefits,healthy living,Health tips,omega 3 health benefits


रूखी त्वचा और त्वचा की अन्य समस्याएं

रूखी त्वचा और त्वचा की अन्य समस्याएं जैसे एक्जिमा, सूजन और घाव का कारण ओमेगा-3 फैटी एसिड हो सकता है। इसकी कमी से आपकी त्वचा ज्यादा संवेदनशील, ड्राई और मुंहासे वाली हो सकती है। साथ ही ओमेगा -3 फैट त्वचा में नमी के नुकसान को रोकते हैं और इसे जलन से बचाते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com